मुरादाबाद वाणिज्यकर विभाग के 14 अधिकारी निलंबित, किया था बड़ा गोलमाल

यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में वाणिज्यकर विभाग के 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 व 2 के अलावा चार ज्वाइंट कमिश्नर, 4 असिस्टेंट कमिश्नर और 4 वाणिज्यकर अधिकारी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी मुरादाबाद की विभिन्न इकाईयों में तैनात हैं। सभी पर अनियमित कार्य करने और कर चोरी को प्रोत्साहित करने का आरोप है।

मामला जुलाई 2021 का है। मुरादाबाद में विभाग के सचल दल इकाइयों ने 26 व 27 जुलाई को माल लदे दो ट्रकों को जांच के नाम पर रोका था। ट्रकों पर लदे माल पर कर चोरी की पुष्टि होने के बाद भी संबंधित अफसरों ने कम अर्थदंड लगाते हुए वाहनों को छोड़ दिया था। विभागीय जांच में सामने आया कि एक वाहन से 10,97,705 रुपये व दूसरे से 15,37,121 रुपये कम की वसूली की गई थी।

सरकार को 26 लाख की लगाई चपत
वाणिज्यकर विभाग के निलंबित अधिकारियों की करतूत के चलते विभाग को 26 लाख 34 हजार 826 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। वहीं, जोन में तैनात एडिशनल कमिश्नर के अलावा भी अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से उन पर भी गाज गिरी है।

 इन अधिकारियों को किया गया निलंबित
– अरविंद कुमार-1, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1
– अवधेश कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2
– अनिल कुमार राम त्रिपाठी, जाइंट कमिश्नर एसआईबी संभाग ए
– चन्द्र प्रकाश मिश्रा, जाइंट कमिश्नर, एसआईबी संभाग-बी
– डॉ. श्याम सुंदर तिवारी, जाइंट कमिश्नर (कार्पोरेट)
– अनूप कुमार प्रधान, जाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) संभाग-बी
– कुलदीप सिंह-प्रथम, असिस्टेंट कमि. सचल दल चतुर्थ ईकाई
– सत्येन्द्र प्रताप, असिस्टेंट कमि. सचल दल पंचम ईकाई
– राकेश उपाध्याय, असिस्टेंट कमि. सचल दल षष्टम ईकाई
– देवेन्द्र कुमार प्रथम, असिस्टेंट कमि. सचल दल द्वितीय ईकाई
– नवीन कुमार, वाणिज्यकर कर अधिकारी एसआईबी संभाग-ए
– विजय कुमार सक्सेना, वाणिज्यकर अधिरकारी सचल दल चतुर्थ इकाई
– आशीष माहेश्वरी, वाणिज्यकर अधिरकारी सचल दल प्रथम इकाई
– हरित कुमार,  वाणिज्यकर अधिरकारी सचल दल पंचम इकाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here