आईआईटी में जीरो डे पर 15 कंपनियों ने 73 छात्रों को दी इंटर्नशिप

आईआईटी आईएसएम धनबाद के थर्ड ईयर छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं को कंपनियों ने थोक भाव में इंटर्नशिप ऑफर किया है। पहली बार आईआईटी धनबाद में थर्ड ईयर छात्रों के लिए इंटर्नशिप जीरो डे का आयोजन किया गया। जीरो डे इंटर्नशिप के मौके पर गूगल समेत 15 नामी-गिरामी कंपनियों ने 73 छात्रों को इंटर्नशिप दी है। सबसे ज्यादा ऑफर स्प्रिंकलर (12) के बाद गोल्डमैन सैक्स (11) और गूगल (11) ने दिए। 

\

जीरो डे के बाद फर्स्ट डे को भी कई कंपनियों ने छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर देने की घोषणा की। बेहतर ढंग से काम करने वाले छात्र-छात्राओं को फाइनल सेमेस्टर में जाते ही इंटर्नशिप को कंपनियां पूरी तरह से स्थायी नौकरी में बदल देती है। इस कारण संस्थान व छात्र-छात्राओं की ओर से इंटर्नशिप ऑफर को गंभीरता से लिया जाता है। बताते चलें कि सत्र 22-23 के लिए इंटर्नशिप सीजन शुरू हो गया है। कोडिंग राउंड 17 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चला। 16 से 19 अगस्त तक साक्षात्कार आयोजित किया गया। उसके बाद 73 छात्रों को 15 कंपनियों से इंटर्नशिप ऑफर मिला। 

इन कंपनियों ने दिया इंटर्नशिप 
फ्लिपकार्ट 01, जेप्टो 03, बजाज ऑटो 05, डीई शॉ 02, माइक्रोसॉफ्ट 01, सेल्सफोर्स 01, ओरेकल 08, इंस्टाबेस 01, गोल्डमेन सेस 11, स्प्रिंकलर 12, उबर 01, उबर (6 महीने) 02, गूगल 11, त्रयी 01, अटलासियन 06, अमेरिकन एक्सप्रेस (एडवांस्ड एनालिटिक्स प्रोफाइल) 02 समेत अन्य

इन ब्रांच के छात्रों को मौका 
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 26, मैथ एंड कंप्यूटिंग 10, ईसीई 12, पेट्रोलियम 03, ईई 03, मैकेनिकल 05 समेत अन्य ब्रांच के छात्र शामिल हैं।

अब तक 196 छात्रों को मिला पीपीओ 
वर्ष 2023 बैच के 196 छात्र-छात्राओं को 31 अगस्त 22 तक पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिल चुका है। कैंपस प्लेसमेंट के शुरुआती आंकड़ों से छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं। जल्द ही पहली बार पीपीओ का आंकड़ा 200 पार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here