नालंदा में तूफान से 16 की मौत, बिहार के कई जिलों में मचा हाहाकार

नालंदा जिले में गुरुवार को आई प्रचंड आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण विशालकाय पेड़ों के गिरने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

नालंदा खंडहर में गार्ड की मौत
नालंदा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी स्व.बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। 

मानपुर में पांच की मौत
इसी प्रकार, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से भीषण हादसा हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर मार गया, जबकि चार अन्य लोगों की मौत मंदिर की दीवार गिरने से हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बारिश से बचने के लिए मंदिर में शरण लिए हुए थे, तभी अचानक मंदिर की दीवार गिरने से चार लोग उसमें दब गये जिससे उन सब की मौत हो गई।

गिरियक में मासूम की मौत
नालन्दा के पावापुरी सहायक थाना इलाके के दुर्गापुर खंधा में अचानक ताड़ का पेड़ दुर्गापुर निवासी पिंटू यादव के (10) वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पर गिर गया,जिससे उसकी मौत वहीं पर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित कुमार खंधे में था। तेज़ हवा देखकर घर लौटने लगा तभी रास्ते में पेड़ उसके ऊपर गिर गया, जिसमें अंकित की मौत हो गई। हालांकि लोगों को जैसे ही खबर मिली लोग बच्चे को उठाकर आस लगाए पावापुरी असप्ताल लाये जहाँ चिकित्साकों ने मृत घोषित कर दिया।

सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी कांति देवी (39) की ताड के पेड़ से दबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांति देवी रमुअहरा खंधा में गेंहू की मैजनी में लगी हुई थी। इसी बीच आंधी और बारिश से बचने के लिए वह ताड़ के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। इसी बीच ताड़ का पेड़ कांति देवी पर गिर गया। पेड़ से दबकर महिला की मौत हो गई।

व्यापक क्षति और जनजीवन अस्त-व्यस्त
आंधी-तूफान ने जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक तबाही मचाई है। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तेज हवाओं ने घरों के छप्पर और करकट उड़ा दिए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। बिहार शरीफ के रांची रोड पर जलजमाव की समस्या हो गई, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो गया। मौसम की मार से कुंडलपुर महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा है।

कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान
किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं और मूंग की फसलें तेज हवाओं और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई स्थानों पर फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

Bihar News: many died nalanda bihar weather today mausam vibhag weather forecast rain thunderstorm alert bihar

 एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

 इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव के पास पुल गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। उन घायलों में एक को गंभीर  हालत में रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बालमत बिगहा गांव के विनय यादव का पुत्र रोहित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार (2) और राजबल्लव यादव की 6 माह की पुत्री ज्योति कुमारी बीमारी से पीड़ित थी। परिजन उसको लेकर जैतीपुर निजी चिकित्सक के पास इलाज करवाने के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते मे तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए गांव स्थित बकरी खंधा के पास आहर मे बने पुल के नीचे सभी लोग छुप गए। इस दौरान अचानक पुल का दीवार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट मे आने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। इस दौरान बीमारी से पीड़ित गुड्डू कुमार और ज्योति कुमारी एवं परिवार की बच्चों देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके अलावा विनय यादव की पत्नी और राजबल्लव यादव की पत्नी घायल हो गई। राजबल्लव यादव की पत्नी मृतका ज्योति कुमारी की मां है, उन्हें चिकित्सक ने इलाज़ के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया है। इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच कर तीन शवों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here