16 साल के लड़के ने मलाइका अरोड़ा को किए गंदे इशारे, भड़क गईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. फिल्मों में कई आइटम नंबर्स कर चुकीं मलाइका अरोड़ा कई रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. अब वो एक और शो को जज कर रही हैं. लेकिन इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसपर मलाइका भड़क गईं और उससे उसकी मम्मी का नंबर मांगने लगीं.

कई शो में बतौर जज नजर आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन में इस भूमिका में नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान एक 16 साल के कंटेस्टेंट की हरकतों पर मलाइका अरोड़ा आग बबूला हो गईं. लड़के ने मलाइका को भद्दे इशारे किए. इस बात से मलाइका गुस्सा हो गईं और उसकी सबके सामने क्लास लगा दी.

16 साल के लड़के ने मलाइका को किए गंदे इशारे

सोशल मीडिया पर ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन का एक प्रोमो वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें मलाइका एक लड़के से कहती हुई नजर आ रही हैं, आपकी मम्मी का फोन नंबर. इस पर कंटेस्टेंट ने हैरानी जताते हुए पूछा क्यों? तो मलाइका ने कहा, ”16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है. सीधा मुझे देख रहा है, आंख मार रहा है.” इसके आगे मलाइका ने अपने होठों पर हाथ रखकर इशारों में बताया कि वो उन्हें किस भी दे रहा था.

मलाइका को मिला अन्य कंटेस्टेंट का साथ

इसके बाद वीडियो में आगे दूसरे कंटेस्टेंट्स भी उस लड़के की खिंचाई करते हैं और मलाइका की बात को सपोर्ट करते हैं. एक लड़के ने कहा, ”हम लोग एक दूसरे से ये ही बात कर रहे थे कि भाई इसको पता भी है ना कि वो 16 साल का ही है सिर्फ. और वो क्या चीजें कर रहा है, किसके सामने कर रहा है.” वहीं एक महिला कंटेस्टेंट ने कहा, ”जस्टिफाई था उसको डांटना. उसकी उम्र ही क्या है अभी ये चीजें करने की.”

रेमो डिसूजा भी हैं हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के जज

हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को मलाइका और रेमो डिसूजा मिलकर जज कर रहे हैं. इसकी शुरुआत 14 मार्च, 2025 से अमेजन MX प्लेयर पर हो गई है. मलाइका ने एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”इस बार सिर्फ कॉम्पीटिशन नहीं, एक रिवॉल्यूशन आने वाला है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here