गुरुग्राम: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को मानेसर स्थित कैंपस में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। वहीं पर डॉक्टर उनका ध्यान रख रहे हैं। अधिक परेशानी होने पर बाहर दिखाने के लिए ले जाया जाता है। अधिकतर कर्मचारी कार्यालय में काम करने वाले हैं। कुछ भोजन व्यवस्था से जुड़े हैं। बताया जाता है कि कुछ कमांडो भी पॉजिटिव हैं लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है। एनएसजी के जनसंपर्क अधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि कोरोना संकट पूरे देश ही बल्कि पूरी दुनिया में है। इसे देखते हुए मानेसर स्थित ट्रेनिग सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यदि कोई चपेट में आता है तो उसका कैंपस में ही बेहतर तरीके से इलाज हो सके। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज