सहारनपुर में एसएसपी की पत्नी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत 181 संक्रमित मिले


सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की पत्नी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित जनपद में मंगलवार को 181 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला महिला अस्पताल और शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज पिलखनी के छह डॉक्टर और एक स्कूल के कई छात्र भी शामिल हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अभी तक जनपद में कुल 901 मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में जनपद में 843 एक्टिव मरीज हैं। 

एसएसपी की पत्नी डॉ. बबीता जिला महिला अस्पताल में चिकित्सक हैं। उनके साथ जिला महिला अस्पताल के दो अन्य डॉक्टर भी संक्रमित आए हैं, जो कि पति-पत्नी हैं। इनके अलावा शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के छह लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, जिन पर कोविड टीकाकरण की जिम्मेदारी है, वह भी संक्रमित मिले हैं। पीएचसी मुजफ्फराबाद और सीएचसी नानौता में भी एक-एक संक्रमित मिला है। एयर फोर्स स्टेशन परिसर सरसावा के पांच और लोग पॉजिटिव आए हैं। जैन स्कूल के पांच लोग संक्रमित मिले हैं। 

इनके अलावा मिशन कंपाउंड, चंद्रनगर, कृष्णनगर, जिला जेल, गिल कॉलोनी, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, शिवपुरी, अब्दुल्ला कॉलोनी, पारसपुरम कॉलोनी, दुर्गापुरी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, चिलकाना रोड, आरपीएफ, पुलिस लाइन, फतेहपुर, शिव विहार, ऑफिसर कॉलोनी, आवास विकास, न्यू आवास विकास, माधोनगर, नवीन नगर, शेखपुरा कदीम, हकीकतनगर, रामपुर मनिहारान, सरसावा, मुजफ्फराबाद आदि में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। मंगलवार को मिले 181 मरीजों में 109 मरीज शहर के हैं, जबकि 72 मरीज देहात के हैं। 

संक्रमितों में सात बच्चे भी शामिल 
मंगलवार को मिले 181 कोरोना मरीजों में सात बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी आयु एक से लेकर 12 वर्ष तक है। इनके अलावा 70 फीसदी मरीज 18 से 40 वर्ष की आयु के हैं, जबकि शेष 41 वर्ष और उससे अधिक के हैं। बच्चों के संक्रमित आने को लेकर विभाग और अभिभावक अधिक चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here