बिजनौर: कोरोना के 19 संक्रमित मिले

बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नए साल के पहले दिन के मुकाबले कोरोना के मामले पांच गुना तक बढ़ गए हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं। इनमें एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ साल का एक बच्चा व उसकी दस साल की बहन भी शामिल है। धामपुर के दो और नहटौर का एक सिपाही भी संक्रमित मिला है। राहत देने वाली खबर यही है कि इनमें से केवल पांच में ही कोरोना के मामूली लक्षण हैं।

गुरुवार को जिले में कोरोना के 19 मरीज मिले हैं। पिछले करीब छह महीने में इतने केस अब तक सामने नहीं आए थे। संक्रमित मिले लोगों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इनमें पति-पत्नी, आठ साल के बेटे और दस साल की बेटी को कोरोना की पुष्टि हुई है। बिजनौर शहर में तीन, धामपुर ब्लॉक में चार, मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में तीन, नूरपुर ब्लॉक में एक, नहटौर ब्लॉक में दो, स्योहारा ब्लॉक में एक, जलीलपुर ब्लॉक में दो और कोतवाली ब्लॉक में एक मरीज मिला है। मरीजों में से 14 के अंदर कोई लक्षण नहीं मिला है। वे सभी एकदम सामान्य हैं। केवल पांच मरीजों में ही जुकाम संबंधी मामूली लक्षण मिले हैं। सभी मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है। इनकी देखभाल के लिए रैपिड रेस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। एसीएमओ डॉ. देवीदास के अनुसार कुछ ही मरीजों में बहुत मामूली लक्षण हैं। उन्हें घर पर ही रखा जा रहा है। मरीजों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है। विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here