पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 14.78%

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में भारी उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 (Covid-19) के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 315 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में अब 4,85,350 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि पूरे देश से दर्ज किए गए कोविड संक्रमण के नए मामले, बीते दिन (गुरुवार) की तुलना में 6.7 प्रतिशत ज्यादा है. गुरुवार को भारत में संक्रमण के 2,47,417 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 12.72 लाख हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 1,09,345 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या भारत में 3,48,24,706 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के आज 2.64 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 2.47 लाख था. सिर्फ 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 16,785 केस की बढ़ोतरी देखी गई है.

भारत में रिकवरी रेट 95.20 प्रतिशत

भारत में एक्टिव केस फिलहाल 12,72,073 हैं, जो कुल मामलों का 3.48 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 14.78 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) 11.83 प्रतिशत है. देश में रिकवरी रेट अब 95.20 प्रतिशत हो गया है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 155.39 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. देश में गुरुवार को 73,08,669 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,55,39,81,819 हो गया है.

ओमिक्रॉन मरीजों का आंकड़ा 5,753 हुआ

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 17,87,457 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 69.90 हो गया है. ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार वद्धि देखी जा रही है. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5700 के पार हो चुका है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज 5,753 हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here