प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जनपद के 20 करोड़ 35 लाख रुपए 3089 लाभार्थियों को हस्तांतरण किये गये।

By:हिमांशु गौतम, शामली!

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जनपत के 20 करोड़ 35 लाख रुपए 3089 लाभार्थियों को ऑनलाइन हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

ये भी पढ़े –सीएम योगी ने पीएम आवास योजना के तहत 3.42 लाख लाभार्थियों को दिया तोहफा

एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह व जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार में 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभी वितरण की गई। लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 79 लाख द्वितीय किस्त 7 करोड़ 37 लाख एवं तृतीय किस्त 11 करोड़ 20 लाख कुल जनपद के लाभार्थियों को 20 करोड़ 35 लाख 3089 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित किया गया। एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवास बनाने हेतु जो रुपए ऑनलाइन हो स्थानांतरित किए गए उसको मकान बनाने के लिए ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आजीविका चलाने हेतु स्वयं सहायता समूह से जुड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधे पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधे गरीब व निचले व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कोई भी अनुचित लेल देने की मांग करता है तो उसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी व परियोजना अधिकारी डूडा से कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह परियोजना अधिकारी डूडा प्रदीप कांत वह संबंधित अधिकारी सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े –गृहमंत्री जिम्मेदार, इस्तीफा दें- कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here