पंजाब में बनेगा 20 ग्रामीण औद्योगिक हब: सीएम भगवंत मान

पंजाब में ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और नौजवानों के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित करने का एलान किया है। औद्योगिक नीति के मसौदे पर विचार जानने के लिए मंगलवार को पंजाब सिविल सचिवालय में उद्योगपतियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम दो उद्देश्यों की पूर्ति करेगा, क्योंकि एक तरफ जहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण नौजवानों के लिए रोजगार के नए आयाम सृजित करेगा। 

उन्होंने कहा कि यह हब उद्योगपतियों को अपने यूनिट स्थापित करने में सुविधा देने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने इन औद्योगिक हबों में यूनिट स्थापित करने के इच्छुक उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमन-शांति को हर सूरत में बरकरार रखा जाएगा और किसी को भी किसी भी कीमत पर इसे भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोष-प्रदर्शन हर किसी का लोकतांत्रिक हक है लेकिन इसके बहाने राज्य की आर्थिक तरक्की को रोकने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान उद्योगपतियों ने राज्य सरकार की निवेश समर्थक नीतियों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में सक्रिय हिस्सेदार बनेंगे।

‘एक जिला, एक उत्पाद’ पर भी विचार
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों की खास वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का विचार भी पेश किया। उन्होंने कहा कि इससे औद्योगिक वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और उद्यमियों को एक जिले में से गुणवत्ता वाले उत्पाद पैदा करने के योग्य बनाया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के बहुत से जिलों को कई उत्पादों में महारत हासिल है और इसकी संभावना को ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पर केंद्रित करके आगे बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here