राजस्थान में 20 हजार नए शिक्षको की भर्ती होगी: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य में बीस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले साल मई में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) आयोजित करने की घोषणा की। गुरुवार शाम को सीएम गहलोत की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। उन्होंने बैठके के बाद ट्वीट कर इस फैसले की घोषणा की। 

सर्वोच्च न्यायायल के निर्णय को दी जाए तरजीह
सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के अधिकारियों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए पैरा शिक्षकों, मदरसा पैरा शिक्षकों और पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। इससे पहले दिन में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की।

आंदोलनकारियों को दिल्ली जाने से रोका गया
राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मांग कर रहे शिक्षक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। आंदोलनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि वे शहीद स्मारक से दिल्ली जाएंगे लेकिन हमने इसकी इजाजत नहीं दी। प्रदर्शनकारियों को वापस धरनास्थल की तरफ लौटाया गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।  

50 हजार पोस्ट बढ़ाए जाने की मांग
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) इस साल सितंबर में आयोजित कराई गई थी। जिसके तहत 31 हजार पोस्ट पर अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। लेकिन रीट कैंडिडेट राज्य सरकार से 50 हजार पोस्ट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here