2021 Kia Sonet, Seltos की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

नई किया सेल्टोस, सॉनेट को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब इसकी डिलीवरी शुरू हो गयी है। नई किया सेल्टोस, सॉनेट को अतिरिक्त फीचर्स व नए वैरिएंट के साथ लाया गया है, जिस वजह से इसकी कीमत में भी वृद्धि की गयी है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये देकर कंपनी के डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से की जा सकती है।

बतातें चले कि देश भर में इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है, खबर है कि इनकी वेटिंग पीरियड 20 हफ्ते तक है जो कि वैरिएंट पर निर्भर करता है। दोनों ही एसयूवी में नए फीचर्स व तकनीक जोड़े गये हैं, इसके साथ ही नए लोगो को भी लगाया गया है। बतातें चले कि दोनों ही एसयूवी अपने सेगमेंट में खूब लोकप्रिय है।

किया ने सॉनेट और सेल्टोस दोनों ही एसयूवी में अब पैडल शिफ्टर (paddle shifter) को जोड़ दिया है। आपको बता दें कि पैडल शिफ्टर को कार की स्टीयरिंग के पीछे लगाया जाता है। यह गियर लीवर का काम करता है और ड्राइविंग को आसान बना देता है। पैडल शिफ्टर के इस्तेमाल से बिना स्टीयरिंग से हाथ हटाए गियर को बदला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here