दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,077 नए मामले, 32 मरीजों की मौत भी हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 2077 नए केस सामने आए हैं। रविवार की तुलना में यह काफी कम हैं। दिल्ली में रविवार को 3,256 नए केस सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 2973, शुक्रवार को 2914 और गुरुवार को 2737 केस सामने आए थे। वहीं, 24 घंटे में दिल्ली में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 2411 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,93,526 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,68,384 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना से 4,599 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब भी कोरोना के 20,543 ऐक्टिव केस हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में विभिन्न प्रक्रिया से कुल 22,954 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1,114 हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here