ऑक्सिजन सप्लाई बंद होने से कर्नाटक के अस्पताल में 24 मरीजों की मौत

ऑक्सिजन की कमी और सप्लाई बंद होने से अस्पतालों में लगातार मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अब कर्नाटक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के कारण कोरोना के 12 मरीजों समेत 24 मरीजों की मौत हो गई। सभी मरीज अस्पातल के आईसीयू में भर्ती थे जहां अचानक ऑक्सिजन की सप्लाई बंद हो गई।

मामला कर्नाटक के चामराजनगर का है। यहां के जिला अस्पताल में कोरोना और नॉन कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था। कई मरीज वेंटिलेटर पर थे। अचानक ऑक्सिजन सप्लाई बाधित होने से मरीजों की जान चली गई।

ऑक्सिजन की कमी से मरीजों की मौत को सूचना पर उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे और हंगामा किया। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेथ ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here