देश में 24 घंटे में कोरोना से 246 मौतें, करीब 19 हजार नए केस मिले

देश में एक बार फिर पिछले दिनों के मुकाबले कोविड 19 के नए मामलों में वृध्दि देखने को मिली है । पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,987 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की तादाद 34, 020,730 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 206,586 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल तादाद 451, 435 हो गई है।


ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो ये 98.07 फीसदी है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ऊंची बनी हुई है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.44 फीसदी पर है। पिछले 111 दिनों से 3 फीसदी से नीचे हैं। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.46 प्रतिशत पर है जो कि पिछले 45 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में टीकाकरण 35,66,347 है। अब तक कुल टीकाकरण 96,82,20,997 हो चुका है।


कुल मामले: 3,40,20,730
सक्रिय मामले: 2,06,586
कुल वसूली: 3,33,62,709
मरने वालों की संख्या: 4,51,435

कुल टीकाकरण: 96,82,20,997 (पिछले 24 घंटों में 35,66,347)


वहीं 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोविड 19 नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here