247 कारतूस समेत हथियार बरामद, खूंटी में गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर की गई कार्रवाई

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने यह भी बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के बड़ा पहाड़ के नीचे स्थित जिस घनघोर जंगल से गोली और असलहा बरामद हुआ है वहां सूरज की किरणें भी बमुश्किल से ही पहुंचती होंगी। हालांकि पुलिस वहां तक पहुंच गई और नक्सलियों द्वारा छिपाया गया गोली-असलहा बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here