ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने यह भी बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के बड़ा पहाड़ के नीचे स्थित जिस घनघोर जंगल से गोली और असलहा बरामद हुआ है वहां सूरज की किरणें भी बमुश्किल से ही पहुंचती होंगी। हालांकि पुलिस वहां तक पहुंच गई और नक्सलियों द्वारा छिपाया गया गोली-असलहा बरामद कर लिया।