देश में कोरोना के 2,58,089 नए केस, 24 घंटों में 385 मौतें

देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है लेकिन इसमें कुछ राहत देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मतलब आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे. फिलहाल देश में कोरोना के 16 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं.

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं. पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमण दर की बात करें तो रोजाना का संक्रमण दर 19.65 फीसदी, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी पर है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases in India) की बात करें इसके मामले भारत में 8,209 हो गए हैं. कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़त हुई है.

देश में अबतक लगी कितनी कोरोना वैक्सीन?

भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की 157.20 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here