लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को तीन बार के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की निर्मम हत्या किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। साथ ही पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना को श्रद्धांजलि भी दी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, पुलिस की मौजूदगी में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्र की हत्या की गई। उनके पुत्र पर कातिलाना हमला हुआ, जिससे प्रदेश हिल गया है। भाजपा राज में जनता भयभीत है।