खतरों के खिलाड़ी 11’ में एलिमिनेशन टास्क में पहुंचे 3 कंटेस्टेंट, इस कंटेस्टेंट ने शो को कहा अलविदा

खतरों के खिलाड़ी 11’ में रविवार को एलिमिनेशन टास्क हुआ। इस हफ्ते रोहित शेट्टी ने सभी खिलाड़ियों को फियर फंदा दिया था। जिसके बाद सभी को मिलकर टास्क करना था। हर टास्क के बाद एक या दो खिलाड़ी का फियर फंदा निकाला गया और वह एलिमिनेशन से बच गए। आखिर में अर्जुन बिजलानी, वरूण सूद और अनुष्का सेन एलिमिनेशन में पहुंचे। रोहित शेट्टी ने बताया कि तीनों को एक हैंगिंग प्लेटफॉर्म पर खड़े होना है और एक-एक कर फ्लैग निकालना है। प्लेटफॉर्म के अंत में कंटेस्टेंट को कूदते हुए आखिरी फ्लैग को निकालना है और इस तरह यह टास्क खत्म हो जाएगा।

कौन हुआ बाहर

स्टंट की शुरुआत वरुण सूद से हुई। उन्होंने इसे पूरा किया। इसके बाद अर्जुन बिजलानी टास्क के लिए आए। उन्होंने कम फ्लैग निकाले लेकिन स्टंट को पूरा किया। आखिर में अनुष्का सेन पहुंचीं। हवा चलने की वजह से अनुष्का खुद को संभाल नहीं पातीं और जल्दी ही वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर जाती हैं। इस तरह स्टंट नहीं कर पाने की वजह से वह शो से बाहर हो गईं।

अनुष्का को बताया रॉकस्टार

रोहित शेट्टी अनुष्का को रॉकस्टार बताते हैं और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं। रोहित कहते हैं कि ‘परफॉर्म किया लेकिन जाना पड़ेगा। फाइटर हो तुम। तुम पर गर्व है। आगे लिए ऑल दे बेस्ट और जो भी करो ऐसे ही करना डेयरिंग।‘ वहीं बाकी कंटेस्टेंट अनुष्का के जाने पर इमोशनल दिखे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here