जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकवादी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक आतंकवादी शनिवार को मारा गया था.

हादीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके का घेराव कर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए. सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकी अल बदर (Al-Badre) संगठन से जुड़े थे.

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल-फिलहाल में ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और सुरक्षाबलों ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की थी. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर, विजय कुमार ने कहा, ‘‘माता-पिता ने भी अपील की लेकिन अन्य आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया.’’

सुरक्षाबलों ने हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की थी और तलाश अभियान चलाया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. मालूम हो कि सर्च ऑपरेशन में अब तक 11 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी चल रहा है.

वहीं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी. जवान छुट्टियों में अपने घर आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बिजबेहरा इलाके के गोरीवन में स्थित हवलदार सलीम के आवास के बाहर उसे गोली कर घायल कर दिया. घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here