मेरठ में मिले कोरोना के 303 नए मरीज

मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से दस्तक दे दी है। शहर से लेकर देहात तक कोरोना फैल गया है। सात माह बाद कोरोना फिर पुराने रंग में है। गुरुवार को 7237 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें  एसपी सिटी विनीत भटनागर समेत कोरोना के 303 मरीज मिले हैं। जिले में सात माह बाद तीन सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। 

पीएल शर्मा जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी लैब के तीन पैरामेडिकल स्टाफ, 14 पुलिसकर्मी और ऊर्जा भवन के आठ कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। मंगल पांडे नगर की रहने वाली एक साल बच्ची और शास्त्रीनगर के 86 साल के बुजुर्ग भी पॉजिटिव हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 640 हो गई है। 621 होम आइसोलेशन में हैं और 19 अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से नौ मरीज  मेडिकल के कोविड ब्लॉक (सुपर स्पेशयलिटी) में भर्ती कराए गए हैं। चार मरीजों की छुट्टी हुई है। नए मरीजों में 109 महिला वर्ग और 194 पुरुष वर्ग से हैं। 

इन इलाकों में मिले नए केस
नए मरीज शास्त्रीनगर, बुढ़ाना गेट, सुभाष नगर, इस्लामाबाद, रजबन, जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, सरधना, दौराला, मवाना, माछरा, पल्हेड़ा, राजेन्द्र नगर, तारापुरी, लल्लापुरा आदि के रहने वाले हैं। 

पोर्टल पर संख्या 401 
मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने 303 मरीजों का आंकड़ा जारी किया है। हालांकि लखनऊ पोर्टल पर मेरठ से जो संख्या लिखी है वह 401 मरीजों की है। सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तलियान का कहना है कि मरीजों की पड़ताल के आंकड़ा दिया जाता है, बाकी जिलों के मरीज अलग कर दिए जाते हैं, जबकि पोर्टल पर सब मरीजों की सूचना चढ़ती रहती है।

जिला अस्पताल में दी गई ट्रेनिंग 
जिला अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के मद्देनजर पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। यहां 150 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें 25 आईसीयू बेड हैं और 23 वेंटिलेटर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here