मुजफ्फरनगर में आज मिले कोरोना के 310 नए मामले

मुजफ्फरनगर, देहात संवाददाता। जनपद में शुक्रवार को एक साथ 310 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मिले मरीजों तक पहुंचकर उन्हें होम आइसोलेट किया है। 310 संक्रमित मरीजों में चार छोटे बच्चें भी संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को घरों पर सात दिनों के लिए आइसोलेट कर विभाग के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या हर दिन चौंका रही है। शुक्रवार को सामने आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक साथ ही 310 मरीज कोरोना संक्रमित मिल गए। इसमें पांच वर्ष से कम उम्र के चार बच्चें भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ उनके माता-पिता की परेशानी बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मिले सभी बच्चों और बड़ों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं। अधिकतर परिवारों से विभागीय अधिकारियों और टीम ने संपर्क कर आइसोलेशन में रहने की जानकारी लेकर दवा किट भी उपलब्ध कराई।

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 310 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 309 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि एक मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है। इनमें 39 संक्रमित मरीज अचानक हुई जांच में सामने आए हैं, जबकि 271 वह लोग है, जो पहले संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए थे।

1711 तक पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का मामला

तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित मिलने का मामला जनपद में तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 310 नए मरीज मिलने से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा और बढ़ गया। इसके हिसाब से मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 1711 तक पहुंच गई। शासन ने 1000 से अधिक सक्रिय मरीज होने पर पाबंदियां बढ़ाने के आदेश दिए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here