यातायात उल्लंघन का करने पर चालान कटना आम बात है, अक्सर हम कोशिश करते हैं कि ट्रैफिक नियम न तोड़े जिससे चालान कटने से बचा जा सके, लेकिन जरा सोचिए जब किसी शख्स का एक दो बार नहीं बल्कि 311 बार चालान काटा जाए तो क्या होगा. सुनने में ये अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा हुआ है. जितने का उस शख्स का वाहन नहीं था उससे ज्यादा उसका चालान कट गया. चलिए अब आपको पूरी बात तफ्सील से बताते हैं.
दरअसल ये मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है, जहां एक स्कूटी सवार को यातायात उल्लंघन के लिए उसके खिलाफ लंबित 311 मामलों के लिए 1.6 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा. शख्स एक-दो बार नहीं बल्कि बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था. जिसकी वजह से उसका 311 बार चालान काटा गया. बावजूद इसके उसने सुधरने का नाम लिया, ऐसे में अब पुलिस ने उसके स्कूटी को जब्त कर लिया और उसकी कीमत से ज्यादा जुर्माना लगा दिया. ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी की कीमत का करीब दोगुना पैसा चालान काट दिया.
311 बार किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु यातायात पुलिस ने जब उस शख्स का गियरलेस स्कूटी जब्त कर लिया तब जाकर उसने जुर्माना भरा. बताया जा रहा है कि जब जुर्माने की रसीद एक साथ रखी गई तो उनकी लंबाई करीब 20 मीटर थी. बैंगलोर के रहने वाले शख्स पेरियास्वामी के नाम पर रजिस्टर्ड स्कूटर नंबर KA-05-JX-1344 ने अब तक 311 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया
अधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार को सिटी मार्केट यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और उल्लंघनकर्ता को नोटिस जारी कर उसे लंबित जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि स्कूटर के मालिक का तीन फरवरी को पता लगा लिया गया था, उसके खिलाफ यातायात उल्लंघन के 311 मामले दर्ज हैं और पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
वाहन के मालिक ने 1,61,500 रुपए का जुर्माना
मंगलवार 4 फरवरी को वाहन के मालिक ने 1,61,500 रुपए का जुर्माना अदा किया जिसके बाद उसके वाहन को छोड़ दिया गया. पुलिस ने शख्स को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश भी दिए. बताया जा रहा है कि पेरियास्वामी एक ट्रैवल एजेंट हैं और जिस वाहन का चालान काटा गया है सिर्फ पेरियास्वामी ही नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार भी इस्तेमाल करते थे. हेलमेट नहीं पहनने, सिग्नल जंप, वन-वे ड्राइविंग, स्कूटी चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने और पैदल यात्री क्रॉसिंग पर रुकने जैसे उल्लंघनों के लिए ये चालान काटे गए थे.