देश में कोरोना के 3,42,896 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 3,997 की मौत

देश में कोरोना लगातार कोहराम मचा रहे कोरोना संक्रमण मामलों में अब मामूली कमी आने लगा है आज कोरोना के नए आंकड़ों में थोड़ा गिरावट आया है। बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 42 हजार 896 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में 3,997 की कोरोना से मौत हुई हैं। इससे पहले कल गुरुवार को 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 62 हजार 389 नए मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 48 हजार 421 नए मामले सामने आए थे, और 4 हजार 127 मरीजों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई थ।

इसके साथ ही  देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2.37 करोड़ हो गई है। देश में फिलहाल 1.97 लोग ठिक होकर घर हो चुके हैं वहीं कोरोना से अबतक 2.58 लाख लोगों ने अपनी जान गवा दी।

अबतक 17.6 करोड़ लोगों को मिला वैक्सीन
वहीं देश में देश इस वक्त कोरोना संकट से गुजर रहा है। ऐसे में इस वायरस के कहर को कम करन के लिए वैक्सीनेशन प्रकिया चल रही है। अब तक 17.6 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में वैक्सीनेशन प्रकिया की गति को तेज करने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here