बिजनौर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के लिए आए 38 रिक्रूट कोरोना संक्रमित

पुलिस लाइन बिजनौर में कोरोना बम फूटा है। यहां 38 रंगरूटों समेत 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में सोमवार को 44 नए केस आए हैं। इनमें से सभी रंगरूटों को जिला अस्पताल की एल-टू फैसिलिटी में भर्ती कराया गया है। ट्रेनिंग ले रहे अन्य रंगरूटों की भी जांच कराई जा रही है।

सोमवार को जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई। पुलिस लाइन बिजनौर में दो दिन पूर्व एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को यहां पर एंटीजन टेस्ट से जांच की तो पुलिसलाइन में ट्रेनिंग ले रहे 38 रंगरूट व एक अन्य पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले। इससे पुलिसलाइन में हड़कंप मच गया। सभी रंगरूटों को जिला अस्पताल की एल-टू फैसिलिटी में भर्ती कराया गया है। पुलिस लाइन को सेनेटाइज कराया गया। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि इनके अलावा एक जिला कारागार से, एक आवास विकास बिजनौर से, एक वीरा कालेज बिजनौर से, एक सावित्री एनक्लेव नजीबाबाद, एक चांदपुर गजरौला रोड पर बकैना भिड़िया खेड़ा तथा एक सिविल लाइन्स बिजनौर में संक्रमित निकला है। सभी संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here