समोसे खाना स्वास्थ्य के लिए है नुकसानदायक जाने 5 नुकसान

By:रक्षित चौधरी

नई दिल्ली: समोसे के अधिक सेवन से कई खातरनाक बिमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। जैसे कि डियाबीटीज़ , रक्तचाप , कोलेस्ट्रॉल होने का खतरा बढ़ जाता है ।
अगर आपको भी समोसा खाना बेहद पसंद है तो सावधान हो जाएं। समोसे का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।

1- अधिक समोसे खाने वालो को डायबिटीज का खतरा होता है।

2-कई बार समोसे को गर्म रखने के लिए तेल में बार-बार तला जाता है। ऐसे में इससे पेट से संबंधित कई तरह की बीमारी हो सकती है।

3- समोसे का अधिक सेवन से ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। साथ ही समोसे खाने वालों का कोलेस्ट्रोल भी बढ़ने लगता है।

4- अधिक मैदा होने के कारण आपको स्किन संबंधित समस्या भी हो सकती है।

5-समोसे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी अधिक होती है। साथ ही यह डीप फ्राइ, मैदा, आलू और नमक की अधिकता आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here