सहारनपुर में 11 में से 5 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 11 ब्लॉक प्रमुखों में से पांच निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद शनिवार कल 10 जुलाई को छह स्थानों पर मतदान होगा।
जिले के 11 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए नामांकन पत्र भरे गये थे। नामांकन जांच के बाद पत्र निरस्त होने और एक ही प्रत्याशी रहने के कारण नानौता, मुजफ्फराबाद, बलियाखेड़ी, गंगौह और पुंवारका में एक-एक उम्मीदवार के मैदान में रह जाने के कारण वहां के सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नानौता की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा पत्नी ऋषिपाल राणा को आरओ पर्णता एश्वर्य ने निर्वाचित घोषित कर दिया। उनके सामने किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार भले ही न बनाया हो लेकिन उस पार्टी के नानौता क्षेत्र के प्रमुख भाजपाई चांदनी राणा के नामांकन के दौरान मौजूद थे।
बलियाखेड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार मीनाक्षी का नामांकन निरस्त हो जाने के कारण मैदान में अकेली बची भाजपा उम्मीदवार सोनिया पत्नी सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। गंगौह में सपा उम्मीदवार बबली चौधरी का नामांकन निरस्त हो जाने के कारण भाजपा उम्मीदवार सुमन पत्नी दिनेश प्रमुख को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। ब्लॉक मुजफ्फराबाद में भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर के छोटे भाई योगेश पुंडीर की पत्नी राखी पुंडीर भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गईं। वहां पर सपा उम्मीदवार रेशू पत्नी संदीप का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। सपा नेताओं ने नामांकन रद्द किए जाने का जोरदार विरोध किया और निर्वाचन अधिकारियों पर भाजपा के दबाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए जाने का आरोप लगाया।
ब्लॉक पुंवारका में भाजपा उम्मीदवार मीना राणा पत्नी कुलवीर राणा के आज अपना नामांकन पत्र वापस ले लिए जाने के कारण वहां मैदान में बचे निर्दलीय उम्मीदवार मेहरबान मुखिया को चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित घोषित कर दिया। बसपा नेता पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने आज देर शाम यह जानकारी दी।
आज सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्र सैन की अगुवाई में सहारनपुर में सपाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि गंगौह समेत कई स्थानों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के या तो नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिये या फिर उनके नामांकन को ही निरस्त कर दिए ।
जिले के देवबंद, नकुड़, सढ़ौली कदिम, सरसावा और नांगल ब्लॉक प्रमुखों के लिए कल तीन बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होगी। शाम तक ही नतीजे घोषित हो जाएंगे। देवबंद में सपा उम्मीदवार नीतिशा राणा का भाजपा उम्मीदवार ममता त्यागी पत्नी विजय त्यागी के बीच सीधा मुकाबला है। यहां पर नीतिशा राणा की स्थिति बेहद मजबूत है।
भाजपा विधायक बृजेश रावत को लेकर क्षेत्र एवं भाजपा दोनों में लोगों की नाराजगी सामने आ रही है। जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। उम्मीदवारी को लेकर भी पार्टी में विरोधी स्वर मुखर रहे।
दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला ब्लॉक सढ़ौली कदीम में हो रहा है। जहां भाजपा उम्मीदवार चौधरी विश्वास कुमार पुत्र ईलम सिंह का मुकाबला खनन कारोबारी एवं बसपा नेता इकबाल उर्फ बाल्ला के करीबी चौधरी गुरदयाल की पत्नी सुमन चौधरी से है। इसी खेमे में अंतिम समय में एक अन्य उम्मीदवार जिनका नाम भी विश्वास कुमार है, इसलिए नामांकन करा दिया जिससे मतदाताओं में भ्रम पैदा हो जाए और भाजपा के वोट दोनों में बंट जाएं। इकबाल बाल्ल समर्थित उम्मीदवार को सहारनपुर जिले के ताकतवर और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे भाजपा नेताओं ने खुला समर्थन दिया है, जिसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से की गई है।
नकुड़ ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए भाजपा के सुभाष चौधरी और विपक्षी उम्मीदवार मनोज कुमार के बीच मुकाबला है। सरसावा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए ताहिर हसन और सिराज चौधरी के बीच मुकाबला है। भाजपा वहां अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई। प्रशासन ने कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा और विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने के कारण प्रशासन बेहद सतर्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here