नीतीश समेत बिहार सरकार के 9 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और अब खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधाकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक सुबह जब सीएम नीतीश कुमार का एंटीजन टेस्ट किया गया था तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि लक्षण दिखने के बाद जब उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया तो जांच रिपोर्ट में वो पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार समेत इस वक्त बिहार सरकार के कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 31 में से 9 मंत्री इस वक्त कोविज 19 की चपेट में है यानी की नीतीश सरकार के 25 फ़ीसदी मंत्री इस वक्त क्वारंटीन हैं.

नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कृषि मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह, पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष सुमन, खान और भूतत्व मंत्री जनक राम, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार और पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी कोरोना संक्रमित हैं.

बिहार में कोरोना की तेजी से बढ़ते हुए मामले को देखते हुए नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा और साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम को पहले ही स्थगित कर दिया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास में पहले ही तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसी बीच सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद कोरोना से उबर गए हैं. भवन विभाग के मंत्री अशोक चौधरी जो कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे वह भी अब स्वस्थ हो गए हैं.

दूसरी तरफ सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी कोरोना संक्रमित हो गए जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को एक लाख 96 हजार 909 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें से 5022 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि 10 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here