रियलमी ने शाओमी की टक्कर में भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस टूथब्रश में हाई-फ्रिक्वेंसी सॉनिक मोटर है। इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल रेशे दिए गए हैं। रियलमी एम1 सॉनिक टूथब्रश में चार क्लिनिंग मोड्स भी हैं। रियलमी ने अपने इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश को लेकर 90 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया है।
खासियतों की बात करें तो यह टूथब्रश एक मिनट में 34,000 बार वाइब्रेट करता है। इस ब्रश की आवाज 60 डेसीबल से भी कम है। रियलमी एम1 सॉनिक टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी बिक्री 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी। यह ब्रश ब्लू और व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic को काफी अच्छे डिजाइन में पेश किया है। ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई फ्रिक्वेंसी सोनिक मोटर के साथ आता है जिसमें 3400 टाइम प्रति मिनट वाइब्रेशन रेट साथ आता है। मतलब एक मिनट में ब्रश में 3400 बार वाइब्रेशन होगा। इससे दातों की अच्छे से सफाई होगी। इस इलेक्ट्रिक ब्रश में 99.9% एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी मिलेगी। जो दांतों की बेहतर सफाई करने में मदद करता है।