सहारनपुर में कोरोना के 94 नए मामले आए सामने

सहारनपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सकों समेत गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके साथ ही जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी तक 234 संक्रमित मिल चुके हैं। 

जिले में गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमितों में 17 लोग अकेले शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज पिलखनी के हैं। इनमें तीन चिकित्सक, एमबीबीएस के दस छात्र और चार स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। जिला महिला अस्पताल के भी तीन कर्मचारी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त सरसावा के 19, देवबंद के 10 लोग शामिल हैं। शहर में सुभाष नगर के पांच, मिशन कंपाउंड के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। 

शहरी क्षेत्र में पंत विहार, न्यू अर्जुन नगर, बाजोरिया रोड, लेबर कॉलोनी, कैलाशपुरम, पैरामाउंट कॉलोनी, नवीन नगर, शिव विहार, प्रतापनगर, पुलिस लाइन, गणेशपुरम, कृष्णनगर, गंगोह रोड, शिवाजी नगर, भगत सिंह कॉलोनी, पेपर मिल रोड, नूर बस्ती, जनकपुरी, चंद्रनगर, मदनपुरी, प्रेमवाटिका, प्रताप नगर में भी संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि जनवरी के छह दिनों में 206 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अभी तक मिले कुल 234 मरीजों में से 32 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 202 सक्रिय मरीज हैं। 

तीन बच्चे व दो किशोर
94 संक्रमितों में तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र दस साल तक है। इनके अतिरिक्त 17 साल तक के दो किशोर भी शामिल हैं। शेष में 70 फीसदी मरीज 18 से 40 आयु वर्ग के हैं। करीब 15 फीसदी मरीज 40 से अधिक आयु से अधिक के हैं। 94 मरीजों में 63 शहरी क्षेत्र, जबकि 31 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। 

संक्रमितों में शहर के साथ सरसावा और देवबंद के भी मरीज शामिल हैं। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है। जनपद में अब 202 सक्रिय मरीज हैं। – शिवांका गौड़, सर्विलांस अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here