मोटोरोला ने एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया Moto G22

मोटोरोला ने यूरोप में अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G22 को लॉन्च कर दिया है। Moto G22 में मीडियाटेक हीलियो का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले है। Moto G22 में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। Moto G22 को 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ पेश किया गया है। 

Moto G22 की कीमत और उपलब्धता
Moto G22 की कीमत 169.99 यूरो यानी करीब 14,270 रुपये रखी गई है। Moto G22 को सिर्फ एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन को जल्द ही पेश किया जाएगा। Moto G22 को कॉस्मिक ब्लैक, आईसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Moto G22 की स्पेसिफिकेशन
Moto G22 में एंड्रॉयड 12 आधारित MyUX दिया गया है। Moto G22 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है।

Moto G22 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो मोटो के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto G22 की बैटरी
Moto G22 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, NFC,यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंरसर के साथ फेस अनलॉक मिलेगा। Moto G22 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा। फोन का वजन 185 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here