थलपति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म बीस्ट का ट्रेलर रिलीज

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित थलपति विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म बीस्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के साथ- साथ अब फैंस इसके ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों का यह इंतजार आज खत्म हो चुका है। थलपति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म बीस्ट का ट्रेलर शनिवार शाम रिलीज कर दिया गया है। 

फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार, अभिनेता थलपति विजय और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। सामने एक फिल्म के ट्रेलर में फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर थलपति विजय दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आए। ट्रेलर की शुरुआत एक धमकी भरे फोन कॉल से होती है, जिसमें बताया जाता है कि चेन्नई के एक मॉल को आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया है। इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है फिल्म में एक स्पाई का किरदार निभाने वाले विजयवीरा राघवन यानी थलपति विजय की, जो आतंकवादियों की कैद में मौजूद लोगों की मदद करते नजर आए। हालांकि, पूरे ट्रेलर में बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े की छोटी सी झलक ही देखने को मिली, जो हिंजी पट्टी के दर्शकों थोड़ा नाखुश कर सकता है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो बीस्ट में थलपति विजयवीरा राघवन नामक एक एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म नेल्सन की पिछली फिल्मों से अलग एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें तीन गाने होंगे, जिनमें से दो गाने अरबी कुथु और जॉली ओ जिमखाना रिलीज हो चुके हैं। वहीं तीसरा गाना कहानी का हिस्सा होगा। यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, बीस्ट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में थलपति विजय, पूजा हेगड़े और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here