राष्ट्रपति चुनाव: शिवपाल यादव एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही है। अब हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है।

बता दें कि, लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज का आयोजन हुआ था। इस दौरान शिवपाल यादव को बुलाया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान राजग की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने भी शिवपाल यादव से मुलाकात की और उनसे चुनाव के लिए समर्थन मांगा। जिसके बाद आज शिवपाल सिंह यादव ने बयान जारी किया है।

राष्ट्रपति चुनाव में जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे: शिवपाल यादव

शिवपाल सिंह यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “मैंने बहुत पहले कहा था जहां हमें बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे। इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा। उस समय रामनाथ कोविंद जी ने वोट मांगा तो हमने दिया।”

शिवपाल यादव ने कहा कि, “कल मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया, तो मैं वहां गया द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात हुई। मैं मुख्यमंत्री जी से मिला उन्होंने मुझसे अच्छे तरीके से बात की।”

समाजवादी पार्टी को लेकर कही यह बात:

शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के बारे बात करते हुए कहा कि, “हमें समाजवादी पार्टी की तरफ कभी भी किसी मीटिंग में नहीं बुलाया गया, परसों भी यशवंत सिन्हा यहां थे लेकिन नहीं बुलाया गया। राजनैतिक अपरिपक्वता की कमी होने के कारण ये सब होता चला जा रहा है और पार्टी कमजोर हो रही है, लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि, “जब मैंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीता तो हमसे भी राय लेनी चाहिए। अगर मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता जिनका सुझाव हमने एक साल पहले दिया था तो आज समाजवादी पार्टी की स्थिति कुछ और होती।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here