बहराइच: बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल

बहराइच में नानपारा- लखीमपुर हाईवे पर गिरगिट्टी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मां बेटे की सांसें थम गईं। पुलिस ने मंगलवार को  पोस्टमार्टम कराकर दोनों लाशें परिजनों को सौंप दिया है। 

लखीमपुर जिले के ईशानगर थाने के शकरपुर गांव निवासी 35  वर्षीय राजू पुत्र रामगुलाम अपनी मां 55 वर्षीय रमावती के साथ रिश्तेदारी में मोतीपुर थाने के झाला गांव गए थे। सोमवार रात यह दोनों मां- बेटे बाइक से अपने गांव शकरपुर जाने को निकले थे। जैसे ही वह मोतीपुर थाने के लखीमपुर -नानपारा हाईवे के गिरगिट्टी गांव के पास पहुंचे, तभी लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में मां- बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही चालक कार सहित फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसएचओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायलों को मोतीपुर सीएचसी भेजा गया।जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। शव की पहचान होते ही मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई।

जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन रात में ही मोतीपुर पहुंच गए। मृतक के भाई की तहरीर पर मनोज कुमार की तहरीर पर लापरवाही से वाहन चलाने से मौत की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here