शराब घोटाले की सीबीआई जांच के बीच केजरीवाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Manish Sisodia) के आवास पर पड़े सीबीआई के छापे (CBI Riad) के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला सीबीआई के छापे के बाद गरमाई राजनीति के बीच लिया है।

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार ने 26 अगस्त को एक दिन का दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बुधवार शाम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पार्टी के सभी विधायकों को बृहस्पतिवार को 11 बजे तलब किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्‍ली सरकार को भाजपा गिराने का प्रयास कर रही है। बता दें कि आबकारी नीति (2021-22) को लेकर दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और अन्‍य ठिकानों पर छापेमारी के बाद भाजपा और ‘आप’ के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है।

मंगलवार को सिसोदिया के पैतृक गांव पहुंची सीबीआई

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पैतृक गांव शाहपुर फगौता (हापुड़ जिला, यूपी) में मंगलवार दोपहर सीबीआई टीम पहुंची और उनके चाचा सोनवीर को खेत पर ले जाकर पूछताछ की। उपमुख्यमंत्री ने पिछले दिनों गांव में एक मंदिर का भी निर्माण कार्य कराया था। इसके बारे में भी जानकारी ली गई।

19 अगस्त को सीबीआई ने मारे छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) ने शुक्रवार (19 अगस्त) को दिल्ली में मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के साथ ही सात राज्यों दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), चंडीगढ़, मुंबई (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और बेंगलुरु (कर्नाटक) में 31 स्थानों पर छापा मारा और तलाशी ली थी। इसमें दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आर गोपी कृष्णा का ठिकाना भी शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here