यूपी: बनारस में बनेगा प्रदेश का पहला एकीकृत उद्योग भवन

बदलते बनारस की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए एकीकृत उद्योग भवन बनाया जाएगा। चांदपुर औद्योगिक आस्थान में इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है और सब कुछ ठीक रहा तो उद्यम व उद्यमियों से जुड़े सभी विभागों के कार्यालय को एक छत के नीचे स्थापित किया जाएगा। इसके बाद उद्योग व व्यापार से जुड़ी सरकारी सहूलियतों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही श्रम विभाग सहित अन्य कार्यालयों को भी शिफ्ट करने की योजना है।

काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप के बाद से वाराणसी में पर्यटकों की तेजी से बढ़ रही संख्या के चलते नए व्यापार, उद्योग सहित अन्य प्रतिष्ठान भी खुल रहे हैं। व्यापारियों और उद्यमियों के साथ ही उद्यम से जुड़े हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी कार्यालय की पहुंच आसान बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।

उद्योग भवन के लिए चांदपुर औद्योगिक आस्थान में जिला उद्योग व प्रोत्साहन केंद्र की जमीन पर नई इमारत बनाकर इसे स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसमें राज्य सरकार के सभी विभागों के लिए कार्यालय की व्यवस्था की जाएगी। यहां बता दें कि वाराणसी में मंडलीय और जिला प्रशासन का एकीकृत कार्यालय का प्रस्ताव तैयार है।

इन विभागों को एक साथ लाने की तैयारी
जिला उद्योग व प्रोत्साहन केंद्र, खादी ग्रामोद्योग, बुनकर सेवा केंद्र, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग विभाग, हैंडलूम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कौशल विकास मिशन, एनआईएफटी, श्रम विभाग

हमारी ओर से लगातार उद्योग भवन की मांग की जा रही है। इससे शहर नए प्रतिष्ठान व संस्थान के साथ कारीगरों की संख्या भी बढ़ेगी। 
– राजेश भाटिया, अध्यक्ष, चांदपुर औद्योगिक आस्थान

उद्योग भवन में उद्यम व उद्योग से जुड़े विभागों के एक साथ आने से शहर में व्यापारिक गतिविधियां कई गुना बढ़ जाएंगी। कारण, व्यवसाय से जुड़े हर व्यक्ति को एक जगह पर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी व लाभ भी मिलेगा। 
– आरके चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आईआईए

एकीकृत उद्योग भवन के लिए जमीन चिह्नित कराई जा रही है। इसमें सभी विभागों को एक साथ स्थापित किया जाएगा। 
– कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here