मुजफ्फरनगर: सूरज हत्याकांड को लेकर परिजनों में रोष, शव के अंतिम संस्कार से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली क्षेत्र के गांव छछरपुर में युवक सूरज की हत्या के मामले में शनिवार को परिजनों ने हंगामा कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। युवक का शव उसके घर पर रखा हुआ है। पुलिस ग्रामीणों और परिजनों को समझाने में लगी हुई है, मांग पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हैं ।

ये है पूरा मामला
गांव छछरपुर में दुष्कर्म के आरोपी युवक सूरज सैनी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाला युवक सितंबर माह में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और 20 अक्तूबर को जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था। उसके पिता सोहनवीर सैनी ने महिला के पति पर पांच अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

गांव छछरपुर निवासी सूरज सैनी अविवाहित था और वह रंग पुताई का काम करता था। वह गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे सूरज अपने घर से निकला और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों ने सूरज को काफी जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। रात्रि में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने भी सूरज को तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार की दोपहर गांव छछरपुर के जंगल में किसान सतीश के खेत की मेड़ पर ग्रामीणों को सूरज का गोली लगा शव पड़ा मिला।

सीओ राकेश कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शनिवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार न करने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here