नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलती धू-धू कर जली बस

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रैवलर बस में आग लग गई। आग लगने से बस धू-धू कर जलने लगी। हादसे के वक्त बस में कुल 18 लोग बैठे थे। सबने बस से कूद कर जान बचाई। यह घटना रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर आग लगी बस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस धू-धू कर जल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के 20 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई। 20 मिनट तक ट्रैवलर बस आग का गोला बना रहा। बस में आग लगने की वजह से नोएडा एक्सप्रेस-वे की ट्रैफिक भी बाधित कुछ देर तक बाधित रही।

पुलिस ने बताया कि 18 सीटर ट्रैवलर बस नोएडा सेक्टर 37 की ओर जा रही थी। पंचशील अंडरपास पहुंचते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। बस का ड्राइवर आग लगते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। ड्राइवर ने गाड़ी के मालिक को भी तुरंत फोन कर घटना के बारे में बताया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here