मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने शासकीय अधिवक्ताओं की बैठक ली। निर्देश दिए कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाने में सहयोग करें। सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें।
जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में एडीएम प्रशासन ने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भली प्रकार अध्ययन अवश्य करें। गवाहों पर भी नजर रखें। गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आएं। गुंडा एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर, आबकारी सहित गंभीर अपराधों में अपराधी को सख्त सजा दिलाएं।
उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि जिनके पास अधिक वाद हैं, उनको कम से कम दस वादों को प्राथमिकता पर लेकर निस्तारण कराना चाहिए। अपराधियों की जमानत न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं। बैठक में अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।