गोरखपुर में हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर महानगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मंगलकामना की। दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय-जय शिव शंभू की गूंज सुनाई देती रही।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तड़के तीन बजे से ही हाथों में जल की लुटिया और पूजन की थाल लिए श्रद्धालु शिवालयों पर पहुंचने लगे। देखते-देखते शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। पुजारियों ने पूजन-अर्चन के बाद सुबह चार बजे शिवालयों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के बीच पहले महादेव का जलाभिषेक किया इसके बाद भांग, धतूरा, बेलपत्र, श्वेत मदार के पुष्प, गन्ना आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की।

महादेव झारखंडी और मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचे अधिक श्रद्धालु
कूड़घाट स्थित महादेव झारखंडी में सुबह मंदिर के पुजारी के पूजन-अर्चन के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। यहां देखते ही देखते श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष शिवपूजन तिवारी ने बताया कि श्रावण मास के पहले दिन महादेव झारखंडी में करीब 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया था। इस बार यह संख्या दोगुनी हो सकती है।

Sawan 2023 On second Monday of Sawan people reached shiv temple

यही हाल राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर का रहा। मंदिर के पुजारी रमानाथ ने बताया कि यहां करीब 30 से 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। अंधियारीबाग स्थित मानसरोवर शिव मंदिर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

इन शिवालयों में भी पहुंचे श्रद्धालु
महानगर के मेडिकल कॉलेज रोड शिव मंदिर, विष्णु मंदिर व शिव मंदिर, सूर्यकुंडधाम, बड़े काजीपुर स्थित शिवाला, बेतियाहाता हनुमान मंदिर, शिव व मंदिर विष्णुपुरम, शिव मंदिरा तारामंडल आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here