बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में भारत, राज्यसभा और लोकसभा में बयान देंगे विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और नेताओं को बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

सर्वदलीय बैठक के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना किस तरह भारत आ गई हैं और भारत बांग्लादेशी नेता का किस तरह ध्यान रखेगा।

भारत सरकार बांग्लादेशी सेना के संपर्क में- जयशंकर

बैठक के दौरान जयशंकर ने नेताओं से कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेशी सेना के साथ भी संपर्क में है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि यह मौजूदा स्थिति है और सरकार सही समय पर उचित कार्रवाई करेगी।

8,000 भारतीय नागरिक आ चुके हैं भारत- जयशंकर

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की बैठक में नेताओं को बताया गया कि देश में 20,000 भारतीय नागरिक हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 8,000 भारतीय नागरिक वापस आ चुके हैं। जयशंकर ने बैठक में बताया कि भारत सरकार भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वहां उच्चायोग लगातार काम कर रहा है।

सर्वदलीय बैठक के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि नेताओं को बताया गया कि अल्पसंख्यकों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए।

जयशंकर ने शेयर की बैठक की तस्वीरें

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जयशंकर ने संसद भवन में हुई बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं।

विदेश मंत्री ने लिखा, आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जताए गए सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना करता हूं।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं। बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।

सर्वदलीय बैठक के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रणनीति के बारे में पूछा। सरकार ने कहा कि यह एक प्रगतिशील स्थिति है और वे इसका विश्लेषण करना जारी रखेंगे।

बांग्लादेश में अराजकता का माहौल

बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है।

छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन, जो मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे थे, ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों का रूप ले लिया।

ढाका में, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन (Anti-Discrimination Student Movement) के नेताओं ने बांग्लादेश की मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का प्रस्ताव रखा है।

इस बीच, शेख हसीना अपना इस्तीफा देने के बाद सोमवार शाम को भारत आ गईं थीं।

जयशंकर ने नेताओं को बांग्लादेश में इस मुद्दे पर हुई चर्चा और देश में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।

कई रिपोर्टों के अनुसार, हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़कर चली गई हैं। एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सड़कों पर रविवार को भीषण झड़पें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्या कम से कम 300 हो गई। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

बांग्लादेश में स्थिति गंभीर और अप्रत्याशित- के सुरेश

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, ‘बांग्लादेश में स्थिति गंभीर और अप्रत्याशित है. बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है और वहां की स्थिति अकल्पनीय है. हमें इस मामले पर संसद में गंभीरता से चर्चा करनी चाहिए इसलिए हमने संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.’

सर्वदलीय बैठक में AAP नहीं बुलाया- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इसपर निर्भर नहीं करता कि प्रधानमंत्री किससे खुश हैं या नाराज हैं, इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है.

नेताओं को ब्रीफ कर रहे हैं एस जयशंकर

बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में सर्वदलीय बैठक चल रही है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी।

बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो: राजीव शुक्ला

Bangladesh Protests Live:  बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो: राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति और भारत पर इसके संभावित प्रभाव पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

बांग्लादेश वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस से रवाना

बांग्लादेश वायुसेना का C-130J ट्रांसपोर्ट विमान आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर अपने अगली डेस्टिनेशन की ओर बढ़ रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सूत्र

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विदेश मंत्री

बांग्लादेश का हालात पर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हो रही है. इस बैठक को विदेश मंत्री ब्रीफ कर रहे हैं. बैठक में राहुल गांधी, रामगोपाल यादव, टीआर बालू पहुंचे, सुदीप बंदोपाध्याय, ललन सिंह, राजनाथ सिंह, किरेन रिजीजू, केसी वेणुगोपाल, मीसा भारती आदि वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

अवामी लीग नेता के होटल में लगाई आग

जेस्सोर में भीड़ ने अवामी लीग नेता के होटल में आग लगा दी. जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 84 लोगों के घायल होने की खबर है.

शंकराचार्य की अपील, बांग्लादेश में हो हिंदुओं की रक्षा

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर हिन्दू धर्मगुरु ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ महाराज ने कहा है कि बंग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा जरूरी है. शंकराचार्य ने बांग्लादेश की सेना से आग्रह किया है कि वहां हिंदू 10 फीसदी रहते हैं, उनकी रक्षा की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here