बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी की गई थी. अब कुछ महीने बाद ही उनके पिता सलीम खान को बुर्का पहनी हुई एक महिला ने धमकी दी है. 18 सितंबर को जब सलीम खान सुबह सैर पर निकले हुए थे, इस दौरान उनके पास एक अनजान महिला आई और धमकी देते हुए कहा: लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
पूरा मामला 18 सितंबर का है. जब सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक करने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गए हुए थे. इस दौरान स्कूटी सवार महिला सलीम खान के पास पहुंची और उन्हें धमकी देकर फरार हो गई. दरअसल महिला ने बुर्का पहना हुआ था. फिलहाल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकी
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने वाली महिला अकेले नहीं थी. स्कूटी पर उसके साथ एक पुरुष भी था. दोनों स्कूटी पर ही बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में आए थे. इस दौरान उस महिला ने सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी है. बुर्के में आई महिला ने कहा: ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?”