मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में मतदाताओं का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों से कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाई गई।
अब 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक सुबह विधानसभा के 151 मतदान केंद्र और 328 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया गया। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना, बसपा प्रत्याशी शाह नजर और आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन समेत 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
विधानसभा में मतदान को लेकर मिलाजुला असर रहा। कहीं वोटरों ने उत्साह दिखाया तो कहीं शाम तक रफ्तार सुस्त रही। दोपहर दो बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार नजर आई। बुजुर्गों, दिव्यांगों और युवाओं ने खूब उत्साह दिखाया। डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। सीकरी पहुंचकर मतदाताओं की समस्याओं को सुना और समाधान कराया।
मीरापुर क्षेत्र में कमिश्नर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने मीरापुर क्षेत्र में भ्रमण किया। सर्दी होने के कारण करीब दो घंटे सभी मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत काफी कम रहा।
इस तरह मीरापुर में पड़े वोट
समय मतदान/ प्रतिशत
09 बजे 13.01
11 बजे 26.18
01 बजे 36.75
03 बजे 49.06
05 बजे 57.09