नकली प्रोटीन पाउडर, खाते ही हुआ लीवर खराब… नोएडा पुलिस ने पकड़ी फर्जी फैक्ट्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट नोएडा में नकली फूड सप्लिमेंट (प्रोटीन पाउडर) बनाया जा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर नकली फ़ूड सप्लिमेंट बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से बड़ी संख्या में प्रोटीन पाउडर बनाने वाले केमिकल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब एक युवक ने इसके बारे में नोएडा पुलिस से शिकायत की. शिकायतकर्ता युवक ने फूड सप्लिमेंट का ऑनलाइन ऑर्डर किया था.

जब युवक को ऑर्डर मिला तो उसने उस प्रोटीन पाउडर को खाना शुरू किया, जिसके बाद उसके पेट खराब और लीवर में परेशानी की शिकायत होने लगी. उसके चेहरे पर मुंहासे निकल आए. नकली प्रोटीन पाउडर बनाने की फैक्ट्री नोएडा सेक्टर-63 के जी ब्लॉक जी-86 में चल रही थी. युवक ने इसी कंपनी के पते पर प्रोटीन पाउडर ऑर्डर किया था. उसे खाने के बाद जब उसे परेशानियों का सामना हुआ तो उसे लगा कि वह प्रोटीन नकली भेजा गया है. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया.

पुलिस को मिला नकली पाउडर बनाने का जखीरा

पुलिस टीम ने बताए गए पते पर छापा मारा. पुलिस को मौके पर तीन लोग मिले. पुलिस के मुताबिक, बेसमेंट में गाजियाबाद के साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और अमित चौबे मौजूद थे. वे खाली डिब्बों में कुछ भर रहे थे. वहीं पर काफी मात्रा में फूड सप्लिमेंट के भरे डिब्बे, रैपर, पैकिंग मशीन, प्रिटिंग मशीन और अन्य सामान मिला. पुलिस ने उनसे फूड डिपार्टमेंट के दस्तावेजों को मांगा तो उनके पास कुछ भी नहीं मिला.

1 किलो 3500 का, होता था तगड़ा मुनाफा

पुलिस टीम ने वहां मौजूद सामान व प्रोटीन पाउडर के डिब्बों को कब्जे में लिया. उसके नमूने जांच के लिए भेजे. सभी नमूने फेल निकले और सामान नकली पाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वह नकली प्रोटीन पाउडर कम लागत में तैयार कर महंगे दामों में बेचा करते थे. उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को रॉरेज नाम की कंपनी बनाई थी. वह इसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचा करते थे. एक किलो डिब्बे की कीमत 3500 रुपए लिया करते थे.

50 लाख का नकली सामान बरामद

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए खराब और सस्ते सामान का इस्तेमाल किया करते थे. आरोपियों के पास करीब 50 लाख रुपयों की कीमत का सामान बरामद किया गया है. इनमें 33प्रोटिन के बडे डिब्बे, 2050 कैप्सूल के छोटे डिब्बे, 5500 खाली डिब्बे छोटे, 10 पैकिट खाली रैपर छोटे बडे, मेटाडेक्सट्राइन पाउडर, केफिन, कोका पाउडर, एसएमपी पाउडर, अश्वगंधा, चोकलेट पाउडर के 10 बोरे, पैकिंग मशीन, प्रिन्टिंग मशीन, 3 मोहर और एक नीला ड्रम बरामद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here