बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर में पति से चल रहे विवाद के बाद मायके में रह रही विवाहित पर गत 19 अप्रैल को पति व अन्य ससुराल वालों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात में गांव ताजपुर निवासी नीरज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल की सुबह उनकी बहन सोनिया गोबर डालने गई थी। आरोप है कि वहां पर पीछे से पीड़ित की बहन सोनिया का पति आशु निवासी दादरी अपने पिता बबलू और एक अन्य युवक के साथ पहुंच गया। तीनों लोगों ने सोनिया को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
एक आरोपी के हाथ में चाकू था, जबकि दो आरोपियों ने रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। हाथ में चाकू लगने से सोनिया घायल हो गई। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी भविष्य में हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से उसकी बहन को जानमाल का खतरा बना हुआ है। देहात पुलिस ने मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।