अगर आपने नया iPhone खरीदा है और आपका पुराना फोन Android है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि पुराना डेटा—जैसे फोटो, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, ऐप्स और WhatsApp चैट—कैसे नए फोन में लाया जाए। लेकिन अच्छी बात यह है कि Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर अब बेहद आसान हो गया है। इसके लिए Apple ने खासतौर पर एक ऐप भी लॉन्च किया है।
Move to iOS ऐप से आसान ट्रांसफर
Apple का Move to iOS नामक ऐप Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है, जो Android फोन से iPhone में डेटा भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से आप संपर्क, कैलेंडर, फोटो-वीडियो, मेल अकाउंट, मैसेज, ब्राउज़र बुकमार्क और यहां तक कि WhatsApp चैट्स भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्या है तरीका?
- iPhone को सेटअप करते वक्त “Apps & Data” स्क्रीन पर जाएं और “Move Data from Android” विकल्प चुनें।
- अपने Android डिवाइस पर Play Store से Move to iOS ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और ओपन करें।
- दोनों डिवाइस को एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें और बैटरी चार्जिंग में रखें या सुनिश्चित करें कि बैटरी पर्याप्त हो।
- iPhone स्क्रीन पर एक 6 से 10 अंकों का कोड दिखाई देगा। इसे Android फोन में दर्ज करें।
- अब Android फोन पर यह पूछेगा कि कौन-कौन सा डेटा ट्रांसफर करना है—जैसे कॉन्टैक्ट्स, फोटोज़, वीडियो, मैसेज वगैरह। अपनी जरूरत के अनुसार चयन करें।
- ट्रांसफर शुरू होते ही उसे बीच में न रोकें। पूरा होने पर iPhone बाकी सेटअप प्रक्रिया को स्वतः पूरा कर देगा।
WhatsApp चैट भी करें ट्रांसफर
WhatsApp की चैट हिस्ट्री को भी अब Android से iPhone में ट्रांसफर करना संभव है। इसके लिए Android फोन में WhatsApp खोलें, सेटिंग्स में जाकर “Chats” सेक्शन में जाएं और Move Chats to iOS विकल्प चुनें। जब आप Move to iOS ऐप के जरिए डेटा भेजेंगे, तब WhatsApp डेटा को भी शामिल करें। इसके बाद iPhone में WhatsApp इंस्टॉल कर वही मोबाइल नंबर दर्ज करें, तो पुराना चैट बैकअप अपने आप दिखने लगेगा।