अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने तेजी से खुलासा किया है। इस हत्या का आरोपी मृतका का पति निकला, जिसने अपने अवैध संबंध छिपाने और पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और हत्या के बाद लूट की झूठी कहानी बनायी। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा लिया गया और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
मामले के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे किशनगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से सिलोरा रोड की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने महिला पर हमला किया, उसका गला रेत दिया और उसके गहने छीनकर फरार हो गए। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान संजू के रूप में हुई।
मृतका के भाई विष्णु मालाकार ने पुलिस को बताया कि संजू के पति रोहित सैनी का व्यवहार संदिग्ध था और वह किसी अन्य महिला के साथ संबंध रखता था। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और उप अधीक्षक उमेश गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की गई। एफएसएल और एमओबी टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए गए और करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई।
पूछताछ के दौरान रोहित सैनी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध था और वह पत्नी को हटाने के लिए अपनी दो साथियों रवि मेघवाल और एक नाबालिग के साथ हत्या की योजना बनाई थी।
हत्या वाले दिन रोहित पत्नी को बहला-फुसला कर सिलोरा रोड ले गया, जहां उसके साथी पहले से छिपे हुए थे। तीनों ने मिलकर संजू की हत्या की और उसके गहने, मोबाइल, घड़ी व मोटरसाइकिल लेकर रवि और नाबालिग फरार हो गए। आरोपी ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचाकर लूट की झूठी सूचना दी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित सैनी और उसके साथी रवि मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है। सभी सबूत एकत्रित कर मामले की गहन जांच चल रही है।