सुरेश रैना से ईडी की 9 घंटे तक पूछताछ, अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में जांच तेज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उनसे कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की गई। 38 वर्षीय रैना सुबह ईडी मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

सूत्रों के अनुसार, मामला 1xBet नामक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। जांचकर्ता रैना के इस ऐप से किसी तरह के जुड़ाव और उसमें किसी भी विज्ञापन की प्रकृति की पड़ताल कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान उनका बयान दर्ज किया गया।

ईडी इस तरह के कई सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है, जिन पर लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने और कर चोरी के संदेह के आरोप हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रैना का बयान दर्ज होने के बाद उनकी ओर से दी गई जानकारी की पुष्टि की जाएगी। 1xBet की जांच ईडी के भारत में अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क को नियंत्रित करने के अभियान का हिस्सा है। इसमें विदेशी खातों और अनियमित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

ईडी अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान संचालकों और प्रमोटरों दोनों पर ध्यान दिया जाएगा और किसी भी व्यक्ति की भूमिका, जो विज्ञापनों या प्रचार के जरिए जुड़े हैं, की पड़ताल की जाएगी।

रैना के बयान और अन्य सबूतों का अध्ययन किया जाएगा, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा या नहीं। रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और तब से वह खेल कमेंट्री, कोचिंग और विज्ञापनों में सक्रिय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here