पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ औसानेश्वर घाट पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने छोटे बेटे का शव नैपुराघाट पुल के पास से बरामद कर लिया, जबकि महिला और बड़े बेटे की तलाश अब भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव के पूर्व प्रधान मंशाराम की बेटी मिथिलेश कुमारी (28) का विवाह 2017 में सधाई भगतपुरवा निवासी मनोज यादव से हुआ था। 2021 में पति के निधन के बाद, 2025 में उन्होंने अपने देवर भोला उर्फ हुकुम सिंह से शादी की थी।
बुधवार को किसी पारिवारिक विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मिथिलेश ने अपने बच्चों के साथ जीवन समाप्त करने का निर्णय ले लिया। वह दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली और देर शाम नदी में कूद गईं।
गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर कोठी पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। औसानेश्वर घाट पर कोई सुराग न मिलने पर तलाशी जारी रही। नैपुराघाट के पास एक शव दिखने पर गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। एसएचओ कोठी जेपी सिंह ने बताया कि महिला और उसके बड़े बेटे की तलाश गोमती नदी में की जा रही है।