पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बिहार जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि बस चालक का संतुलन बिगड़ने से यह टक्कर हुई।